एक नई स्टडी ने पेशेवर पुरुष बॉडीबिल्डरों को अचानक धड़कन रुकने से मौत (Sudden cardiac death) का अधिक खतरा पाया है।
इटली के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की गई यह स्टडी यूरोपीय हार्ट जर्नल में प्रकाशित हुई है।
नतीजों ने बॉडीबिल्डिंग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम बताते हुए खिलाड़ियों को अधिक सचेत रहने की सलाह दी है।
उपरोक्त स्टडी के लिए टीम ने 20,286 पुरुष बॉडीबिल्डरों से जुड़ी अहम जानकारियां इकट्ठा की थी।
- Advertisement -
छानबीन के दौरान उन्होंने 45 वर्ष की औसत आयु में 121 बॉडीबिल्डरों की मौत का पता चला।
उनमें से 38% की मौत अचानक दिल की धड़कन बंद होने से हुई थी।
यह खतरा पेशेवर बॉडीबिल्डरों में शौकिया लोगों के मुकाबले पाँच गुना अधिक था।
ऐसा दिल के फैलने, नसों का मोटा होने और कुछ मामलों में कोरोनरी आर्टरी रोग के कारण संभव था।
कुछ मामलों में एनाबॉलिक पदार्थों (Anabolic substances) के दुरुपयोग की भी आशंका थी।
- Advertisement -
स्टडी में कहा गया कि बॉडीबिल्डिंग में प्रचलित कुछ गलत अभ्यास दिल के लिए हानिकारक है।
लंबे समय तक इन अभ्यासों को करने से पेशेवर बॉडीबिल्डरों के जीवन को ज्यादा खतरा होता है।
ऐसे खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और एनाबॉलिक पदार्थों के उपयोग को रोकना अत्यंत जरूरी है।
Sudden cardiac death में किसी इंसान की दिल की समस्या से अचानक और अप्रत्याशित मौत हो जाती है।
युवा और स्वस्थ व्यक्तियों में दुर्लभ इस समस्या के पीछे दिल की कुछ खास स्थितियां जिम्मेदार है।
इस बारे में अधिक जानकारी यहां छपे आर्टिकल से मिल सकती है।