एक नई स्टडी ने वायु प्रदूषण (Air pollution) में रहने से COVID-19 वैक्सीन (Vaccine) की प्रभावशीलता में कमी संभव बताई है।
स्पेन की स्टडी में कोरोना महामारी से पहले अधिक वायु प्रदूषण में रहे लोगों में COVID-19 वैक्सीनेशन के प्रति एंटीबॉडी प्रतिक्रिया (Antibody Response) कम थी।
उच्च स्तर के PM2.5, NO2 और ब्लैक कार्बन ने बिना संक्रमण वालों में वैक्सीन एंटीबॉडी प्रतिक्रिया 5% से 10% तक घटा दी थी।
इम्यून सिस्टम पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव बताने वाली ताज़ा स्टडी एनवायरनमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिव्स जर्नल में प्रकाशित हुई थी।
- Advertisement -
पहले भी कई स्टडीज़ ने वायु प्रदूषण से डायबिटीज, फेफड़े का कैंसर, दिल और सांस के रोग बताए थे।
नए पुख़्ता सबूतों के लिए स्पेन के शोधकर्ताओं ने 40 से 65 वर्षीय 927 इंसानों के हेल्थ डेटा का विश्लेषण किया था।
वर्ष 2020 में पहले लॉकडाउन के ठीक बाद और 2021 में COVID-19 टीकाकरण की शुरुआत के बाद उनके रक्त के नमूने लिए गए थे।
सभी को एस्ट्राजेनेका, फाइजर या मॉडर्ना द्वारा बनाए COVID-19 टीकों की एक या दो डोज़ मिलीं थी।
खोज दल के वैज्ञानिकों ने IgM, IgG और IgA एंटीबॉडी को पांच वायरल एंटीजन की जांच के लिए मापा।
- Advertisement -
प्रत्येक मनुष्य में PM2.5, ब्लैक कार्बन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ओजोन स्तर का अनुमान उनकी रिहाइश से लगाया गया था।
दल को असंक्रमित व्यक्तियों में महामारी पूर्व के महीन प्रदूषण कणों की वजह से वैक्सीन-प्रेरित एंटीबॉडी में 5% से 10% की कमी मिली।
यह कमी अधिक प्रदूषित हवा की चपेट में आए हुए तीनों COVID-19 वैक्सीन प्राप्त इंसानों में देखी गई।
वैज्ञानिकों के अनुसार, वायु प्रदूषण रोग पैदा करने वाली सूजन को प्रेरित करता है।
यह स्थिति वैक्सीन की प्रभावकारिता पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
Also Read: COVID-19 गंभीरता कम करने में सहायक है अधिक एक्सरसाइज